मिले अच्छे दिनों के संकेत, सेंसेक्स हुआ तेईस हज़ारी

बीएसई सेंसेक्स के अलावा, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ़्टी भी, अपने इस हमजोली के साथ, अपने रिकॉर्ड स्तर ६८५८ पर, करीब २.९९ % की बढ़ोत्तरी के साथ बन्द हुआ। निफ्टी पर सर्वाधिक चढ़ने वाले वाले शेयर आईडीएफ़सी और आईसीआईसीआई बैंक रहे, जो क्रमशः ८.२५ और ७.२१ प्रतिशत की वृद्धि के बंद हुए।
गौरतलब है कि अगले कारोबारी दिन लोकसभा चुनावों के अन्तिम चरण का मतदान भी होना है; अधिकांश शेयर बाजार विशेषज्ञ इसे भारतीय जनता पार्टी के सत्ता मे आने से जोड़ कर रहे हैं। देश में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उमीदवार नरेन्द्र मोदी की जबरदस्त लहर है, और कॉर्पोरेट जगत उनमे पहले ही विश्वाश दिखा चुका है। उनका मानना है कि मोदी विकास और निवेश के कटटर समर्थक हैं और उनके प्रधानमंत्री बनने से, उद्योगों का विषेश तौर पर विकास होगा। हालाँकि मतगड़ना में अभी लग्भग एक सप्ताह समय शेष है, पर विशेषयों की मानें तो, शेयर बाज़ार ने मोदी को पहले ही सलाम कर लिया है।
Comments
Post a Comment